राजधानी से जनता तक कोरबा
कोरबा के बालको थाना क्षेत्र की बेलगरी बस्ती में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 12 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर बालकों थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 16,100 रुपये नगद, 52 पत्तियों की ताश और दो बोरी फट्टी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल वर्मा पिता स्व. बलदेव वर्मा, उम्र 40 वर्ष, इतवार दास महंत पिता मनमोहन दास महंत, उम्र 44 वर्ष, गोविन्द भट्ट पिता लखेश्वर भट्ट उम्र 24 वर्ष, राम कृष्ण जलतारे पिता टोपी लाल जलतारे, उम्र 36 वर्ष, लक्ष्मी सिदार पिता स्व. किशोर लाल सिदार, उम्र 44 वर्ष, चन्दुलाल केंवट पिता प्रेम सिंह उम्र 31वर्ष, सत्यम सोनी पिता स्व. आत्मा सोनी, उम्र 34 वर्ष राकेश बर्मन पिता सीता राम बर्मन उम्र 30 वर्ष, सूरज चौहान पिता स्व. सम्भु चौहान, उम्र 40 वर्ष, बिजय कुमार नेताम पिता स्व. रमन सिंह नेताम उम्र 55 वर्ष, सूरज गोस्वामी पिता पुनीराम गोस्वामी, उम्र 20 वर्ष, मुनावर अंसारी पिता मुस्तफा अंसारी उम्र 25 वर्ष उन सभी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बालको पुलिस से निरक्षक अभिनव कांत सिंह, प्र.आर.लक्ष्मीकांत खरसन, अनिल साहू, हरीश मारावी, गजेंद्र राजवाड़े, राजेन्द्र यादव एवं सुजीत कुरी की अहम भूमिका रही।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



