चांपा। नगर पालिका चांपा आजकल नई सुर्खियां बटोर रही है।ताजा मामला भालेराय मैदान में एक नया चबूतरा निर्माण का आया है जिसकी अनुमानित लागत 3 लाख 97 हजार बताया गया है जो कि पार्षद निधि द्वारा कराया जा रहा है। विगत 2 दिन पहले नगर पालिका परिषद चांपा द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है। भालेराय मैदान में एक चबूतरे का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए बाकायदा निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रस्तुत करने की समय 24 अक्टूबर 2024 निश्चित है तथा निवीदा खोलने तारीख 30 अक्टूबर 2024 तय की गई है। समझ से परे होने वाली बात तो यह है कि चबूतरा तो पहले ही बन चुका है।चबूतरे पर तो कार्यक्रम भी हो चुका है।कार्यक्रम की बात कर रहे हैं जो दशहरे पर जिस मंच पर देश की प्रसिद्ध गायिका जिया खान और बाली ठाकरे ने अपनी कला का प्रदर्शन किया था।
हम इस मंच की बात कर रहे हैं जिस मंच पर देश की जाने-माने कलाकार के डुप्लीकेट कलाकारों ने अपना प्रदर्शन प्रदर्शित किया था।अब तो सवाल यह है कि जो चबूतरा बन चुका है उसको दोबारा बनाने का निविदा कैसे या फिर यह अधिकारियों की लापरवाही का असर है। अधिकारियों के साठ गांठ पर यह कार्य है जारी है अब जाने वाली बात यह है कि क्या यह वही चबूतरा है इसके निर्माण की बात हो रही है या फिर कोई और चबूतरा नगर पालिका परिषद चांपा द्वारा भालेराय मैदान में बनाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। नगर पालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर से इस संबंध में जानकारी ली तो उनका कहना था इस सम्बंध में मुझे कोई जानकारी नही है इंजीनियर बता पाएंगे। नगर पालिका के इंजीनियर से जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन पर आपसे मैं बाद में मिलता हूँ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



