गरियाबंद – केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कौशल योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जन-मन योजना, नल-जल मित्र कार्यक्रम, आजिविका विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा समस्त विकास खण्ड के 02-02 ग्राम पंचायतों में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 14 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के ऐसे युवा जो कौशल प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं,वो उक्त आयोजित कौशल पखवाड़ा शिविर में निर्धारित समय/ स्थान में उपस्थित हो कर काउंसिल फार्म भर सकते हैं। काउंसलिंग पश्चात गरियाबंद में पंजीकृत वीटीवी के माध्यम से चयनित हितग्राहियों को विभिन्न कोर्स जैसे डोमोरेटिक
डाटा एंट्री आफिस अस्सिटेंट, सुरक्षा गार्ड, जनरल ड्यूटी अस्सिटेंट,टेक्सी चालक, ड्राइविंग अस्सिटेंट, ब्यूटी पार्लर,सेल्फ एम्पलाईड,टेलर, इलेक्ट्रीशियन, मशरूम चोवर एवं गार्डनर आदि कोर्स में आवासीय एवं गैर आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें देवभोग में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन 22-10-2024 को समय है 11.00 से 3.00 बजे तक स्थान – शासकीय आइटीआई देवभोग व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाटापारा में रखा गया है। उक्त प्रशिक्षण में देवभोग क्षेत्र के 8 वीं पास से स्नातक सभी बेरोजगार युवक युवतियां कौशल विकास प्रशिक्षण में उपस्थित हो कर विभिन्न कौशल योजनाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य को संवार सकते हैं।
