राजधानी से जनता तक । कोरबा। बालको थाना क्षेत्र में सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें लापारवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक ट्रक ड्राइवर ने परसाभांठा चौक में खड़े वाहनों और साइकिल को अपनी चपेट में लें लिया । घटना का सुखद पहलु यह रहा कि उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि सामने नहीं आई है।
घटना मंगलवार की सुबह 10:40 बजे के करीब की बताई जा रही है, जहां बालको प्लांट गेट के सामने मुख्य चौक पर वाहनों का आना जाना लगा हुआ था, इस बिच रिसदी चौक की ओर आरही ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 7629 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चौक पर मौजुद एक दूकान को पहले अपनी चपेट में लिया जिसके बाद ट्रक ने एक बाइक, एक स्कूटी और एक साइकिल वाहन को अपनी चपेट में लें लिया। दो पहिया वाहन सवारों की सजगता से उनकी जान बच गई, उन्होंने समय रहते वाहन से छलांग लगा दिया अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक द्वारा लाइसेंस मांगे जाने पर लाइसेंस भी प्रस्तुत नहीं किया गया, वाहन चालक को नाबालिक होना बताया गया , वहीं मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठी होते देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं पूरे घटना क्रम की जानकारी मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पीड़ितों ने उक्त वाहन चालक पर कड़ी कार्यवाही की माँग की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com