अवैध शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही आरोपियो के कब्जे से दिगर राज्य मध्य प्रदेश का अंग्रेजी शराब जप्त

खुरशेद खान

जगदलपुर बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन मे बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में अवैध शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने मे सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 21.10.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा अपनी मो0 सा0 से अवैध रूप से बिकी हेतु शराब परिवहन कर रहा है। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अति० पुलिस अधीक्षक महोदय महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन में एसडीओपी केशलूर विश्व दिपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोडेनार मो0 तारिक के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया जो थाना के सामने चेकिंग पाईट लगाने पर आरोपी जोगो पोडियामी पिता माडो पोडियामी जाति माडिया उम्र 32 वर्ष साकिन बडेकाकलूर कुच्चेपाल भीमापारा द्वारा अपनी मो०सा० पल्सर से एक काला बैग में 135 पैवा गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब बिकी हेतु परिवहन करते मिलने पर विधिवत जप्त किया गया एवं उक्त शराब ग्राम कामदेव कुरूषपाल के पीलूराम बघेल पिता कमलूराम बघेल एवं आयतु राम करटामी पिता सामू उर्फ सामो करटामी के यहा से लाना बताया जाने पर ग्राम कुरूषपाल पहुचकर दबीश दिया गया जहाँ आरोपी पीलूराम बघेल पिता कमलूराम बघेल जाति माडिया उम्र 19 वर्ष साकिन कामदेव कुरूष पाल कल्लोपारा
के कब्जे से 02 कार्टुन में 100 नग पौवा गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब जप्त किया गया एवं आरोपी आयतु राम करटामी पिता सामू उर्फ सामो करटामी उम्र 34 वर्ष जाति माडिया साकिन कामदेव कुरूष पाल
कल्लोपारा के कब्जे से 02 कार्टुन में 100 नग पौवा गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब जप्त किया। उक्त तीनो आरोपियो से कुल जुमला 335 पौवा गोवा व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब कुल जुमला 60.300 लीटर कीमत 45225 रूपये बरामद किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध थाना कोड़ेनार में धारा 34 (2). 36,59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया मामले में आरापीगणो को गिर0 कर न्यायालय रवाना किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक मो० तारिक हरिश, उनि बलबीर सिंह, सउनि पन्ना लाल कुंजाम, आरक्षक सुरेश आंचले.
डोमेन्द्र ठाकुर, . रोहित बट्टी, जगरू कश्यप, बाघा राम बेडता एवं थाना के समस्त स्टाफ

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!