आपातकालीन स्थिति से निपटने हुआ मॉक ड्रिल 

 

पुलिस विभाग , नगर सेना एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दिया गया आपातकालीन स्थिति से निपटने ज़रूरी जानकारी।

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर

बलरामपुर :- दिन बुधवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पूर्व वर्षों की भांति “पुलिस झंडा दिवस” का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर 2024 “पुलिस स्मृति दिवस” के प्रारंभ होकर से 31 अक्टूबर 2024 “राष्ट्रीय एकता दिवस” तक मनाया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को शासकीय नवीन कॉलेज बलरामपुर में जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं नगर सैनिक कार्यालय बलरामपुर से समन्वय स्थापित कर वैभव बैंकर (भा पु से)पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के माध्यम से रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय में समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर व आग से बचने के उपाय के संबंध में कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं व उपस्थित अध्यापकों को जिला अस्पताल बलरामपुर से उपस्थित डॉक्टर दीक्षित, डॉक्टर आर.के. सिंह, डॉक्टर कृष्णा के द्वारा सीपीआर के माध्यम से किसी व्यक्ति का हृदय गति रुकने अथवा कम होने की स्थिति में तात्कालिक उपचार करने हेतु सीपीआर की उपयोगिता को समझाते हुए सीपीआर कैसे दिया जाए के संबंध में डेमो देकर समझाया गया एवं डॉक्टर दीक्षित के द्वारा स्नेक बाइट (सांप काटने) पर तत्काल क्या करना चाहिए व क्या नहीं करना है के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए, आकस्मिक समय पर तत्काल प्राथमिक इलाज करने के उपायों को बारीकी से बताया गया। कार्यशाला में नगर सेना कार्यालय बलरामपुर से फायर ब्रिगेड टीम से संजय पटेल व उनकी टीम के द्वारा घर एवं अन्य स्थान में आग लगने पर आग बुझाने के अलग-अलग प्रकार को समझते हुए, आग पर काबू पाने के तरीकों को डेमो देकर छात्र-छात्राओं को समझाया गया। उक्त कार्यशाला में दी जा रही जानकारी को उपस्थित छात्र छात्रों के द्वारा बहुत ही उत्साह से देखा, सुना एवं समझा गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को समाज में उक्त संबंध में जन जागरूकता फैलाने हेतु समझाइश देते हुए कार्यशाला की समाप्ति की गई।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!