अभिषेक तिवारी
दीपका गेवरा कटघोरा वन मण्डल के अंतर्गत ग्राम बिंझरी के ममता चौहान नामक महिला के बाड़ी से जगमोहन कँवर नामक व्यक्ति के द्वारा सागौन, नीबू,अमरूद, संतरा सहित विभिन्न पेड़ो को काट दिया गया है जिसका शिकायत वनमंत्री केदार कश्यप, प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री अरुण साव,जिला कलेक्टर, वन मण्डल अधिकारी कटघोरा, एस डी एम सहित प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी से कार्यवाही व मुआवजा दिलाने की मांग की है जांच में पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी ने तहसीलदार के पास आवेदिका को जाने के लिए कहा है। हितग्राही ने बताया है कि उनके बाड़ी का सागौन,अमरूद,संतरा,नींबू आदि पेड़ों को डोकरी खार निवासी जगमोहन सिंह कँवर एस ई सी एल कर्मचारी द्वारा बिना अनुमति के काट दिया गया है।उपरोक्त संदर्भ में जांच के लिए वन विभाग के कर्मचारी रात्रे द्वारा मौका का निरीक्षण किया गया जिसमें फलदार पेड़ो के साथ साथ सागौन पेंड़ को काटा गया है। रात्रे ने कार्यवाही हेतु दीपका तहसीलदार के पास जाने के लिए आवेदिका कहा गया है।
यहां यह बताना लाज़मी होगा कि सागौन पेड़ को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति लिया जाता है ततपश्चात पेड़ों को काटा जाता है किंतु जगमोहन सिंह द्वारा बिना अनुमति के सागौन पेंड सहित अन्य फलदार वृक्ष को काट दिया गया है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान कर रहा है और लोग उनके पग चिन्हों का पालन करते हुए सभी विभाग वृक्ष लग रहा है। लेकिन एक एसईसीएल कर्मचारी द्वारा बहुत सारे वृक्षों को काटा गया। जो बहुत ही निन्दनीय और चिंता का विषय है। सागौन व फलदार पेड़ को काटने वाले के ऊपर कार्यवाही करवाने तथा मुआवजा के लिए सरकार से गुहार लगाई है। लेकिन वन विभाग ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनके द्वारा किसी प्रकार का कार्यवाही नही किया जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात जब कोई दांतुन के लिए सराई पेंड़ को काट देते हैं तो उनके ऊपर बड़ी कार्यवाही होती है लेकिन सागौन पेंड़ को काटने वाले के ऊपर कार्यवाही न होना चिन्ताजनक है। देखना यह है कि शासन आवेदिका को किस प्रकार का राहत देती है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा फिर हाल पीड़िता बाड़ी से अनावश्यक पेड़ पौधों को काटने से बहुत क्षुब्ध है तथा न्याय की आस में दर दर कार्यालयों का चक्कर लगा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है