ग्राम पंचायत रिगनी में अखंड नवधा रामायण में बह रही है भक्ति की धारा

रिगनी / खरौद ग्राम पंचायत रिगनी में 18 अक्टूबर से अखंड नवधा रामायण प्रारम्भ हुआ है। जो नौ दिनों तक चलेगा आज चौथा दिन था मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की संगीतमय कथा प्रसंग ग्रामवासी व आस पास गाँव के श्रोतागण रामायण सुनने बड़ी संख्या में आ रहे है। इस अखण्ड नवधा रामायण में पंडित संजय कुमार दुबे के नेतृत्व में समस्त पूजन कार्य संपन्न किया जा रहा है । राम नाम के दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गुण अर्थ छिपे हुए हैं कहा भी जाता है कि राम से बड़ा राम का नाम है राम नाम की महिमा के प्रभाव से पत्थर भी पानी में तैरने लगता है। रामायण में नौ दिनों तक राम भंडारा का आयोजन किया गया है जहा रामायण प्रेमियो के लिए भोजन व्यवस्था भी है ग्राम पंचायत रिगनी में अखण्ड नवधा रामायण का चौथा दिन था इसी कड़ी में राम सीता जी के विवाह के अवसर पर भव्य झांकी के साथ राम धुन में सभी थिरकते हुऐ नजर आऐ और सभी ने राम सीता का विवाह का साक्षी बना और सभी ने यथा शक्ति राम और सीता विवाह में टिकावन के रूप में रूपये पैसे पचहर धन आदि सभी ने टिकावन में भाग लिया विवाह का उत्सव मनाया अखण्ड नवधा रामायण आयोजक समिति द्वारा गायन कर रहे मानस पार्टी को पुरुष्कार भी दिया रहा है ग्राम पंचायत रिगनी में मानस प्रेमी बडी़ दुर दुर से आ रहे है कोरबा सारगढ सोनसरी बिलासपुर सहित आसपास के मानस प्रेमी अखण्ड नवधा रामायण में रसपान कर रहे हैं अखंड नवधा रामायण में समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग मिल रहा है।आयोजक समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!