लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: कचंदीनाला मोड़ के पास लूटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम

दिवाली खर्च निकालने आरोपियों द्वारा बनाई गई थी योजना

राजधानी से जनता तक कोरबा

दिवाली के नजदीक आते ही अपराधियों पर कार्यवाही का दौर जारी है, इसी बीच कोरबा पुलिस ने कचन्दीनाला मोड़ के पास हुए लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, वही एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार बताया है, आरोपियों के पास से 4300 रूपए नगद , 4 नग मोबाईल, तीन मोटरसाइकिल, एक नग एयर गन, एक नग हसिया बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दिवाली त्यौहार का खर्चा निकालने की बात को लेकर पूरी लूटपाट की योजना बनाई गई थी।

सुनील कुमार कंवर पिता उदय राम कंवर उम्र 28 साल पता टिकरापारा, मड़वारानी थाना उरगा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 अक्टूबर 2024 को वह अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से कोरबा से अपने घर जा रहे थे जैसे ही देलवाड़ी दादर खुर्द के आगे का चांदी नाल मोड़ के पास पहुंचे तो अज्ञात तीन लोगों ने रास्ता रोककर उनके साथ एवं उनके साथी के साथ मारपीट कर दो नाग मोबाइल पर सहित ₹5000 एवं 1 नग मोटरसाइकिल को लूट लिया।

पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए दो टीम का गठन कर आरोपियों की घरपकड़ में जुटगए एक टीम जहां घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही थी तो वहीं दूसरी टीम मैदानी क्षेत्र के इलाकों में जाकर आरोपियों की पूछताछ में जुटी हुई थी।

पुलिस ने संदेह के आधार पर इस बीच तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि 20 अक्टूबर 2024 की रात 11:00 दशहरा मैदान पंप हाउस के पास चारों आरोपियों ने मिलकर दीपावली खर्च निकालने लूटपाट की योजना बनाई। इसके बाद चारों आरोपी अपने-अपने मोटरसाइकिल व स्कूटी और पल्सर से पंप हाउस से निहारका होते हुए झगरा मार्ग से उरगा जा रहे थे, तभी ढीलवाडीह तरफ से आरहे प्रार्थी के मोटरसाइकिल को रोक कर प्रार्थी व उसके दोस्त के साथ जमकर मारपीट की गई वहीं उनके साथ पूरी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी वहीं ना रुके और आगे थोड़ी दूर में खड़ी दो ट्रैकों के ड्राइवर से भी आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया ।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के साथ ही मैदानी क्षेत्र में की पूछताछ के दौरान पुलिस ने तीन आदतन आरोपियों जय सिंह राजपूत (21), आयुष महंत (20), और विशाल साहू (21) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। जिनके विरुद्ध धारा 309(6), 3(5 ) बीएनएस एवं थाना उरगा के अपराध क्रमांक 431/ 24 की धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!