स्वदेशी मेला में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब हुए मुख्य अतिथि

आरंग/कवर्धा 22 अक्टूबर 2024: कवर्धा जिले के पी. जी. कॉलेज में आयोजित स्वदेशी मेला में 22 अक्टूबर को मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, गुरु खुशवंत साहेब ने शिरकत की। यह आयोजन स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया, जो 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चल रहा ।गुरु खुशवंत साहेब ने मेले के उद्देश्य की सराहना की, जिसमें स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन और स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेलों के माध्यम से देश की आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा।मेले में विभिन्न स्वदेशी उत्पादों, हस्तशिल्प, परंपरागत वस्त्र, और स्थानीय उद्योगों के प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है, जो न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं, बल्कि स्वदेशी संस्कृति और धरोहर के प्रचार-प्रसार में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, मेले में कई प्रकार के झूलों ने भी इसकी शोभा में चार चांद लगा दिए, जो दर्शकों और बच्चों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे।छत्तीसगढ़ के कई कलाकारों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी मेले का मुख्य आकर्षण रहा। इन प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया और उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि स्वदेशी मेला का उद्देश्य युवाओं और आम जनता के बीच स्वदेशी वस्तुओं और आत्मनिर्भरता की भावना को जागरूक करना है। कार्यक्रम का समापन 23 अक्टूबर को होगा, जिसमें समृद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!