पीएम सड़क को जेसीबी में तोड़फोड़ कर पाइप लाइन बिछाई गई, आवाजाही राहगीरे व पीडब्ल्यूडी विभाग हुए नाराज

राजधानी से जनता तक । गरियाबंद  । चरण सिंह क्षेत्रपाल । आज नगर पंचायत देवभोग के दुराआंचल ग्राम पंचायत झाखरपारा में केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना ‘जल जीवन मिशन’ को सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य की प्रक्रिया शुरू किया गया है। झाखरपारा के सभी घरों में जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के वर्करों ने मुख्य सड़क मार्ग के किनारे गढ़ा खोद रहे है। ताकि गांव के सभी हिस्सों में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई हो सकें। इस योजना के तहत चारों ओर हर गली मोहल्ले में जमीन नीचे गढ्ढे खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। तो उसी दौरान जब झाखरपारा सप्ताहिक शनिवार बाजार से तीन चौक यात्री बस प्रतिक्षालय तक पीएम सड़क मार्ग को जेसीबी में तोड़ कर जमीन नीचे पाइप लाइन बिछाई गई है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी ने बताया कि हमारे विभाग को जानकारी दिए बिना वह अपने मन मुताबिक पीएम सड़क मार्ग को तोड़ फोड़ किया जा रहा है। अभी फिलहाल कुछ सालों बाद इन सड़क में लाखों रुपए खर्च कर डामरीकरण करवाया गया है। और जल जीवन मिशन के जिम्मेदारों ने सड़क को अस्त-व्यस्त कर हुलिया बदल डाली हैं।

 

पथ राहगीरों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पहले कच्ची सड़क पर आवागमन करने से भारी दिक्कतें हो रही थी। उक्त क्षेत्रवासियों द्वारा शासन -प्रशासन को सड़क मार्ग की हालात को बार-बार जानकारी बताई गई है, तब जाकर मिट्टी चीकली सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क में जोड़कर डामरीकरण किया गया है। इधर जल जीवन मिशन विभाग के द्वारा सड़कों को तोड़ फोड़ कर कर जमीन नीचे से पानी सप्लाई करने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है।

राजधानी से जनता तक न्यूज संवाददाता ने खबर की तहकीकात करने स्थल पर पहुंची तो मिशन योजनांतर्गत काम करने वाले वर्करों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों से बात करने को कहा गया।

उसी दौरान जब जल जीवन मिशन के अधिकारी से संपर्क के माध्यम से जानकारी पूछीं गई तो उन्होंने यह बताया कि कार्य स्थल पर कोई भी व्यक्ति नहीं हैं, और मुझे इसका जानकारी भी नहीं है।हो सके तो यदि गलती से खोद भी दिया गया है, तो सड़क मार्ग को मरम्मत कराई जाएगी।

जल जीवन मिशन योजनांतर्गत कार्यों की देखरेख करने वाला सुपरवाइजर ने कहा कि मैं अभी देवभोग में हूं। खाना खाने के लिए आया हूं। इस दरम्यान न्यूज रिपोर्टर ने सड़क पर चलते फिरते राहगीरों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, चुकी सड़क किनारे में चार पांच फीट गहराई वाली गढ्ढा खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई है। कहीं दलदली जमीन पर भारी टनों से लदी वाहने दब जाए और मुश्किलें खड़ी हो जाए, इस लिए सभी ग्रामीणों व पथ राहगीरों से परिस्थितियों के बारे में जानकारी पूछा गया तो सबने यह कहा कि क्षेत्र में जितने भी गांव है हालत बेहद गंभीर है , इस तरह नहीं होना चाहिए। जैसे ही काम खत्म हो गई उस वक्त सीसी सड़क हो या पीएम सड़क मार्ग को मरम्मत किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!