लगभग 4 या 5 दिनों से कम वोल्ट में चल रहा है बिजली
राजधानी से जनता तक / तिल्दा नेवरा/ सौरभ यादव/ रायपुर जिले के अंतर्गत तिल्दा जनपद के ग्राम बहेसर में बिजली कम वोल्ट में चल रहा है, जिसमे ग्राम वासी हो रहे है,परेशान आय दिन बिजली बंद का शिकायत, तो कभी दिन भर बिजली बंद, जिसमें शिकायत करने वाला कोई नहीं, अगर शिकायत भी जन प्रतिनिधि द्वारा किया जाता हैं तो, सुनवाई जल्द नहीं किया जाता हैं, ग्राम बहेसर में महामाया पारा के मोहल्ले वासियों ने बताया कि लगभग 4 या 5 दिन होगया कम वोल्ट में बिजली चल रही हैं, जिसमें पंखा, व कूलर, मोबाईल व अन्य बिजली से चलने वाहक को रखेने पर कहीं फॉल्ट ना हो जाने के डर से बिजली से चलने वाले को चालू नहीं किया जा रहा है, युवा पत्रकार सौरभ यादव बहेसर के युवा पूछने से बताया कि पंकज वर्मा, प्रदीप वर्मा, गौतम यादव, ओंकार वर्मा गौरीशंकर यादव,ने बताया कि, लगभग 4 या 5 दिन हो गया बिजली वोल्ट कम ज्यादा हो रहा है जिसमें परेशानी झेलनी पड़ रही हैं, अलग से बिजली के बिल अधिक आने से परेशान और बिजली यहां अलग से बार बार बंद होती रहाती हैं,
वर्जन :- बिजली सब स्टेशन तुलसी नेवरा के बिजली विभाग के कर्मचारि अनिल वर्मा से मोबाइल के माध्यम से पूछने से बताया गया कि अभी चार दिनों मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, लाइट दिन में बंद किया जा रहा है, दीवाली की पहले वोल्ट को बैलेंस में सुधार किया जायेगा ,
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com