राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
भोरमददेव ओपन रोवर क्रू एवं मां सिंहवाहिनी ओपन रेंजर टीम कवर्धा के द्वारा स्वदेशी मेला के अंतिम दिवस पीजी कॉलेज मैदान में यातायात जागरूकता का आयोजन जिला मुख्य आयुक्त रुपेश जैन जी के आतिथ्य में किया गया! जिसमे स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर, स्काउटर-गाइडर शामिल हुये! लोगो को यातायात नियम के प्रति जागरूक के लिए रोवर रेंजर, स्काउट गाइड ने यातायात के नियमों का पालन करें, कृपया बायें चलें, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग ना करें, नशे की हालत में वाहन ना चलायें, हेलमेट का उपयोग करें, रफ्तार की मजा मौत की सजा, शराब पीकर वाहन न चलायें आदि बैनर, पोस्टर एवं स्वदेशी मेला स्थल में ही रैली निकल कर प्रेरित किया! इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी (स्काउट), जिला जिला सचिव नीलम यदु, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) सुजीत कुमार गुप्ता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) संजू मिश्रा,स्काउट मास्टर प्रिय प्रकाश साहू, सीनियर रोवर सौरभ शर्मा, सजेस हिंदी मीडियम कवर्धा, अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा, सजेस इंग्लिश/हिंदी मीडियम कचहरी पारा, विवेकानंद हाई स्कूल कवर्धा,सजेस इंग्लिश मीडियम दुर्गावती चौक कवर्धा, शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर के स्काउट गाइड, रोवर-रेंजर शामिल थे!

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



