धरना प्रदर्शन स्थगित करने के बाद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ली प्रेसवार्ता

घनश्याम साहू/राजधानी से जनता तक

विधायक अजय चंद्राकर के एक बयान के बाद राजनीतिक माहौल में हड़कंप मच गया था, बाद में फिर मामला ठंडा भी पड़ गया। किंतु अब भी मामले को लेकर विभिन्न तरह की चर्चा हो रही है। दरअसल यह मामला कुरूद नगर पंचायत का है। जहां पर वृंदावन सरोवर को लेकर यह मामला गर्माया था और पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने एक बयान जारी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दे डाली थी। उन्होंने कुरूद क्षेत्र में धांधली होने के आरोप भी लगाए थे। साथ ही मौन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। जब उनका यह बयान सामने आया था तो राजनीतिक वातावरण भी गरमा गया था। क्योंकि केंद्र हो या राज्य यहां बीजेपी की ही सरकार काबिज है। इसके बाद लोग यह भी कहते सुने गए कि अजय चंद्राकर कहीं अपनी ही सरकार के खिलाफ तो प्रदर्शन नहीं कर रहे है। हालांकि बुधवार को यह मौन प्रदर्शन होता इससे पहले ही होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया। मतलब कुरूद विधायक श्री चंद्राकर ने प्रदर्शन नहीं किया बल्कि एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर यह बताया कि प्रदेश के सीएम श्री साय और प्रभारी नितिन नवीन से चर्चा के बाद धरना स्थगित किया गया है। साथ ही उन्होंने कुरूद नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों पर भी आरोप लगाए और वृन्दावन सरोवर जोकि कुरूद की धरोवर है, उसे नुकसान पहुंचाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है, ऐसा आरोप भी लगाया। बल्कि इसे धांधली करार दिया है। बहरहाल प्रदर्शन तो हुआ नहीं किंतु राजनीतिक माहौल गरमा गया था। साथ ही कुरूद विधायक ने यह भी कहा कि धरना स्थगित हुआ है, मुद्दा नहीं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!