.अभिषेक तिवारी

जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा में क्लस्टर फेसिलिटेसन परियोजना का लाभ मनरेगा के हितग्राहियों को मिल रहा है दरअसल कोरबा कलेक्टर एवं ज़िला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) के निर्देशानुसार जिला के प्रत्येक ब्लाक में मनरेगा अंतर्गत जिला कोरबा में मनरेगा श्रमिको को आत्मनिर्भर एवं आजीविका में वृद्धि हेतु प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत प्रशिक्षण दिलाया जाना है इसी के तहत जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में प्रोजेक्ट उन्नति के लक्ष्य के लिए जनपद पंचायत सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति कार्यान्वयन के लिए सीएफपी विशेषज्ञ को निर्देशित किया गया जिसमे सीएफपी विशेषज्ञ द्वारा इस वितीय वर्ष में समीक्षा बैठक एवं विभिन्न ग्राम पंचायत विजिट कर प्रोजेक्ट उन्नति की जानकारी ट्रेड की जानकारी लाभ के बारे में बताया गया जिसके बाद जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा सभा कक्ष में सीएफपी अंतर्गत माह सितम्बर में आयोजित समीक्षा बैठक पश्चात् प्री-काउंसलिंग की प्रक्रिया की गयी जिसमे महात्मा गाँधी नरेगा में 100 दिवस पूर्ण मनरेगा जॉब कार्ड हितग्राहियों को उनकी ट्रेड एवं प्रशिक्षण क्षेत्र में रूचि चयन,एवं दस्तावेजो का संग्रहण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं सी एफ पी विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण संस्थान आर सेटी ( ग्रामीण स्वा रोजगार प्रशिक्षण केंद्र ) SBI कोरबा में संपर्क कर प्रोजेक्ट उन्नति के हितग्राहियों की कृषि सम्बंधित ट्रेड में रूचि की जानकारी दी गयी जिसके तहत दिनाक 16 अक्टूबर को जनपद पंचायत सभा कक्ष में आर सेटी कोरबा प्रमुख एवं निर्देशक गणेशराम उरांव एवं संकाय सदस्य सुरंजना के द्वारा 35 हितग्राहियों का एक बेच में कृषि सम्बंधित में रूचि देखते हुए कृषि उद्यमी बेच क्रमांक 329 का 13 दिवसीय ट्रेड प्रारंभ किया गया I सीएफपी विशेषज्ञ एवं प्रोजेक्ट उन्नति प्रभारी द्वारा इस बार दूरस्थ ग्राम पंचायतो में भी प्रोजेक्ट उन्नति की जानकारी दी गयी जिसके कारण ब्लाक मुख्यालय से 50-55 किलोमीटर दूरस्थ ग्राम पंचायत जैसे झिनपुरी,सैला, जामकछार,मिसिया,घुन्चापुर सहित पोड़ीउपरोड़ा,लालपुर,लेपरा,पाथा से भी मनरेगा में 100 दिवस पूर्ण किये जॉब कार्ड हितग्राही भी लाभान्वित हुए है प्रशिक्षण के लिए हितग्राहियों को ड्रेस,कॉपी,पेन भी वितरण किया गया साथ ही इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण लेने वाले हितग्राहियों को प्रतिदिन लंच,भोजन की भी व्यवस्था आर सेटी द्वारा की गयी है कृषि उद्यमी ट्रेड का प्रशिक्षण दीनदयाल यादव आर सेटी द्वारा दिया जा रहा है जिसमे थ्योरी प्रैक्टिकल के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण भी शामिल है इसी के साथ दिनाक 22 अक्टूबर को रामाधार देवांगन द्वारा कोसा सम्बंधित कृषि की विस्तृत जानकारी भी प्रशिक्षण में आये सभी हितग्राहियों को दी गयी है तत्पश्चात कृषि विज्ञानं केंद्र में कटघोरा में विभिन्न प्रकार की कृषि सम्बंधित बारीकियो के बारे में भी बताया गया प्रशिक्षण उपरांत सभी हितग्राहियों को ट्रेड का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा उपरोक्त प्रोजेक्ट उन्नति प्रशिक्षण में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा सीईओ खगेश निर्मलकर,मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी दिलीप मेहता, आर-सेटी से निर्देशक गणेश उरांव संकाय सदस्य सुरन्जना, प्रशिक्षक गौतम जांगडे, दीनदयाल यादव, मनरेगा एनआरएम विशेषज्ञ प्रीतेश नामदेव मनरेगा सहायक प्रोग्रामर रोशन तिग्गा मनरेगा प्रोजेक्ट उन्नति प्रभारी प्रह्लाद केवट, प्रयाग कंवर एवं मनरेगा के सभी अधिकारी,कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है