जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – हरी साग सब्जियों में दाम बढ़ोतरी जारी है। जिसमें टमाटर का भाव रिकार्ड तोड रहे हैं। कुछ दिनों पहले मंडी में टमाटर का 60 से 70 रूपए किलो बना हुआ है। जबकि बाजार में 80 रूपए के भाव से बिक रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी केवल भाव पूछ कर आगे बढ़ जाता है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के कारण टमाटर के दामों में उछाल आया है। स्थानीय सब्जियां अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद आने वाली हैं, जिसके कारण लोगों के स्वाद में झटका लगा है। सब्जी मंडी में टमाटर के थोक भाव 60 व 70 रूपए क्विंटल भाव से 80 रूपए प्रति किलो रहा है। जबकि कुछ दिनों पहले टमाटर थोक भाव में 30 रूपए क्विंटल भाव से 50 रूपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध था। ऐसे महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। रसोई का बिगड़ा स्वाद सब्जियों में मंहगाई का असर अब सीधा लोगों की रसोईयां में पड़ने लगा है।मजदूरी करने वाले लोग टमाटर से सब्जियां बनाना दूरी बना ली है। सब्जी विक्रेता भी सीमित ही सब्जी को खरीद कर ला रहे हैं।उनका कहना है कि टमाटर का दाम 80 रूपए प्रति किलो होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व्यक्ति खरीदी करने नहीं आ रहे हैं।आवक कम होने से बढ़े भाव टमाटर की आवक मुख्य रूप से आस-पास के क्षेत्रों में होती है। लेकिन सब्जियां खत्म होने से आवक कम हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय टमाटर की प्रतिदिन करीब 10 से 15 गाडियां आ रही थी। अब वहां पर अब किसानों ने खेतों में टमाटर की रोपाई की है, कुछ दिनों बाद ही तेजी से टमाटर आने वाली हैं।
बाजारों में सब्जी खरीद रहे लोगों ने कहा कि आवक कम होने से टमाटर के भाव में तेजी आई है। हालांकि सब्जियों के भाव में अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई है। सिर्फ टमाटर ही 80 रूपए प्रति किलो के भाव से विक्री चल रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



