राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । चरण सिंह क्षेत्रपाल । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए आगामी दिनों में धान खरीदी कि प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन से सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं ,कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार कार्रवाई करने तथा ग्रामीण वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी की जाए । इस दरम्यान आज नगर पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम सरगीगुडा़ में सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम व नायब तहसीलदार विजय कुमार सिंह के छापे मारी करने से सरगीगुडा़ निवासी केवल नागेश पिता चैतन नागेश जाति माली के घर से 152 बोरी व खगेश्वर पिता जदू नागेश के पास से 60 बोरी सुखा धान जप्त कर ग्राम पंचायत सचिव रसीक राज नायक को सूपर्द कर दिया गया। बता दें कि देवभोग व मैनपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा धान उड़िसा से डंपिंग किया जाता है। चूंकि दोनों क्षेत्रों उड़ीसा राज्य सीमा पर लगाव होने से धान का अवैध तस्करी करने में कोच्चियो को आसानी होती है। इसी लिए क्षेत्र के बड़े बड़े धान तस्करों अपने अपने घरों व गोदामों में धान को डंपिंग करके छत्तीसगढ़ के धान उपार्जन केन्द्रों में खपाने का काम विगत कई वर्षों से चलते आ रहा है। इस तरह के कारोबार को नियंत्रित करने अनुविभागीय अधिकारी मरकाम ने बताया कि देवभोग क्षेत्र में जितने भी अवैध कारोबारियों को दबोचने व उचित कार्रवाई करने के लिए उची कदम उठाना होगा। चाहे वह जितना भी बड़ा अवैध धान का कारोबार करने वाले क्यों न हो, उसके ऊपर जरूर कार्यवाही किया जाएगा। इसी लिए कुछ दिनों बाद प्रत्येक उड़िसा राज्य सीमा पर नाका बंदी चैक पोस्ट बना कर उड़िसा का अवैध धान तस्करों को अंकुश लगाई जाएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



