जुनेद पारेख
मुख्य अतिथि वा विधायक नीलकंठ टेकाम ने आदीवासी समाज को एक जुट होने का आह्वान किया केशकाल को स्व महेश बघेल स्मृति दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल मैं जनजातियां समाज का एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री नीलकंठ टेकाम , विद्यायक केशकाल वा सामाज के प्रमुख विशिष्ठ अतिथि गणों के गरिमा मय उपस्थिति वा अध्यक्षता श्री सोनवानी, प्राचार्या,महाविद्यालय केसकाल के उपस्थिति मैं अयोजन समिती द्वारा मुख्य अतिथि वा समाज प्रमुखों के जोशिला स्वागत किया गया है साथ मैं विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने उपस्थित लोगों को आगामी दीपावली त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी वा सामाज के लोगों को एक जुट होकर आदीवासी समाज को एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है कार्यक्रम मैं विशिष्ठ अतिथि गणों में फरसूराम सलाम , बलराम गौर, फूलसिंह नेताम, दुखाराम मरकाम,वा बलिराम नेताम ने विधायक श्री नीलकंठ टेकाम को कार्यक्रम मैं पहुंचने पर उन्हे धन्यवाद वा आभार व्यक्त किए है साथ मैं सामाज मैं एकता वा एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किए है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महा विद्यालय कप्राचार्य ने मुख्य अतिथि वा समाज प्रमुखों को कार्यक्रम मैं अहुंचने पर सभी को धन्यवाद वा अभार व्यक्त किए है कार्यक्रम में महाविधालय के बच्चो के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अतिथि गणों को भरपूर मनोरंजन उठाने का अवसर मिले वा मुख्य अतिथि वा विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा आजोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मैं पूरा सहयोग रहे मुख्य अतिथि श्री नीलकंठ टेकाम के साथ पार्टी के वरिष्ठ वा महाविधालय का नवा अध्यक्ष भुपेश चंद्राकर वा भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है