खुरशेद खान
जगदलपुर बस्तर छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता जनकल्याण संघ ने अपनी प्रमुख मांगों पर सरकार से सहमति मिलने के बाद पांच दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी। संघ के 65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक से विस्तृत वार्ता की, जिसमें प्रमुख मांगों को स्वीकार करने का आश्वासन दिया गया। प्रमुख मांगों में पूरे प्रदेश में एनजीडीआरएस प्रणाली से रजिस्ट्री, ई-स्टाम्प कमीशन 10% करना, दस्तावेज लेखन दर 3000-5000 रुपये निर्धारित करना, त्रुटियों के लिए 10 रुपये के स्टाम्प से सुधार की अनुमति, नए लाइसेंस पर रोक और तीन वर्ष में नवीनीकरण, रजिस्ट्री प्रक्रिया में एकरूपता, ऑनलाइन रिफंड सुविधा और दस्तावेज लेखकों को रजिस्ट्री प्रक्रिया से पृथक नहीं करने का प्रावधान शामिल हैं। संघ के जिला अध्यक्ष सतीश झा ने सभी सदस्यों की एकता की सराहना करते हुए जिला मुख्यालय जगदलपुर में हड़ताल समाप्ति की घोषणा की और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इस आंदोलन से शासन को भारी राजस्व हानि हुई, जिससे सरकार ने मांगों को प्राथमिकता से मान लिया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है