जुनैद पारेख
थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने अपने मीडिया को जानकारी देते बताया है कि नायजाज पाप से जनम देकर लावारिश हालात में छोड़ा गया था उसे पुलिस द्वारा लोगों के वियान के तहत् जप्त करते हुए ब्लॉक चारामा हॉस्पिटल में ईलाज के बाद बच्चा को कांकर जिला अस्पताल मैं ईलाज वा सुरक्षितहै … टी आई चंद्रवंशी केशकाल/कांकेर … जिला कांकेर के ब्लॉक के चारामा पुलिस को ग्रामीण सूत्रो से जानकारी मिला है कि पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दमकासा की नेगी बाबा मन्दिर परिसर मैं नवजात शिशु लावारिश हालात में पड़े हैं जानकारी मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी चंद्रवंशी अपना दल के साथ घटना स्थल पहुंचकर लावारिश पड़े नवजात शिशु को उपस्थित लोगों से बियांन के साथ पंचनामा के उपरांत बच्चा को अपने कब्जे में लेकर चारामा हॉस्पिटल में ईलाज कराया है वा डॉक्टो ने बच्चा का जांच करने पर पता चला है कि बच्चा को बहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती करवाया गया है
चारामा टी आई चन्द्रवंशी ने हमारे मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी देते बताया कि बच्चा करीब डेढ़ से दो महीना की है घटाना दिनांक 23.10.2024को चारामा पुलिस को ग्रामीण सूत्रो से जानकारी मिला की गांव का नेगी बाबा मन्दिर परिसर मैं एक नवजात दूतमुहे बच्ची पड़े है वा उनका माता पिता के वारे में समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिला है बच्ची को अछा कपड़ा से लिपटकर मंदिर परिसर मैं लावारिस हालात मैं फेंका गया था जीना हालात संतोष जानक बताया है वा उसका माता पिता के वारे में कोई जानकारी नहीं मिला है वा जिला हॉस्पिटल कांकेर में बालसंरक्षण मैं सुरक्षित है व बच्छी बेबी है वा बच्चा को न्यायालय द्वारा किसी भी निसंतान लोगों को गोद लेने का प्रक्रिया जारी बताया है साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा उस नवजात शिशु को जन्म देकर लावारिश पर छोड़ा उसी कलयुगी राक्षासी मां वा पाप को जन्म देने वाले पापी पिता के साथ अपना पाप को लावारिश छोड़े दोनो आरोपियों के तलाश तेज़ किया है जनचर्चा है कि नवजात शिशु को जन्म देकर लावारिश हालात में छोड़ा गया उस कलयुगी मां कौन है वा उसका कलयुगी पिता कौन है यही चर्चा जोरों पर है कांकर जिला अस्पताल में इलाज जारी नवजात शिशु के साथ थाना उपनिरीक्षक प्रदीप यादव वा हॉस्पिटल स्टाफ
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है