Search
Close this search box.

जिला कांकेर थाना बांदे तंत्र मंत्र जादू टोना कर गुप्त धन निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़

जुनैद पारेख

कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही गिरोह के 2 आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार। प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत मरोड़ा के घर 1 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के कुछ लोग आए और उन्हें बोले कि उनके घर में सोना आदि गुप्त धन गड़ा हुआ है जिसे वे लोग तंत्र मंत्र व दिव्य शक्ति के माध्यम से निकाल सकते है यदि गड़ा हुआ पुराना धन नहीं निकालोगे तो आपके घर में आकस्मिक मृत्यु होगी । गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 7 आरोपियों परवीन सेगर,अरविंद सेगर , बंडू शिंदे,युवराज शिंदे,हीरालाल जगताब, रामकृष्ण झाड़ेकर,साहेबराव सेगर सभी निवासी जिला यवतमाल महाराष्ट्र ने प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी से 7 लाख रुपए की ठगी की । प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी की रिपोर्ट पर थाना बांदे में अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 448,420,147 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों की पतासजी की जा रही थी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर सिंह श्री आई के एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डा प्रशांत शुक्ला ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुजूर ,थाना प्रभारी बांदे श्री जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना बांदे से टीम महाराष्ट्र भेजी गई थी । टीम ने जीवली,चंद्रपुर से 2 आरोपियों बंडू शिंदे और हीरालाल जगताब को पकड़ने में सफलता प्राप्त की और थाना बांदे लेकर आए दोनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र कुर्रे , उ.नि. देवनारायण बंजारे ,आरक्षक भोलाराम ठाकुर,यशवंत मंडावी, जुरू सलाम तथा महिला आरक्षक जागेश्वरी सलाम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!