जिला सक्ति के विकासखण्ड जैजैपुर से लगे ग्राम पंचायत ओडेकेरा की मुख्य देवी मां पीली दाई के नेत्र से सतत कई दिनों से आंसुओ की धारा निकल रही है आज कल यहां श्रद्धालुओं का कतार लगा हुआ है ,कारण अभी तक पता नहीं चला पाया है मां की आंसु का लेकिन सभी ग्रामवासी का यह कहना हैं कि मां पूरे ग्रामवासियों से नाराज हो सकती हैं जिस कारणवश माता रानी के नेत्र आंसू बह रही है बता दे मां पीली दाई राजा महराजा के समय से ओडेकेरा के गढ़खइया में विराजमान है बहुत ही ख्याति प्राप्त है लेकिन अभी तक वहां एक मंदिर निर्माण तक नहीं हुआ है| गांव वाशी मंदिर बनवाने की माँग लगातार कर रहे पर मंदिर निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है जिससे मां नाराज हो गई और लगातार उनके आंखों से आंसुओं की धार निकल रही
आज कल मां को देखने श्रद्धालुओं की कतार लगी हुईं है |


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है