गरियाबंद। जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत केकराजोर ग्राम में तहसीलदार योगेश देवांगन और उनके टीम द्वारा दो जगह पर छापामार कार्रवाई कर लगभग 400 बोरी धान जप्ति किया गया है । जब्ती किया गया धान उड़ीसा से लाया जाना पाया गया हैं । मुखबिर के सुचना के अनुसार एक जगह से 180 और दुसरी जगह से 220 बोरी धान को जप्त कर सरपंच के सुपुर्द किया गया । प्राप्त सुचना के अनुसार अभी घुमरापदर के मझीपारा में भी छापामार करबाही चल रहा है । इस ताबड़तोड़ छापामार करवाही मैं एसडीएम मैनपुर पंकज डाहीरे और सीईओ मैनपुर नागवंशी के मार्गदर्शन पर किया गया । ये पूरी धान जोकी छतीसगड़ के धान मंडियों में खपाने के उद्देश्य से डंप कर रखा गया था । कलेक्टर के सक्त आदेश का पालन करते हुए,एसडीएम और उनके पूरे टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी और इस बड़ी धान का खेप को मंडी में खपाने से बचा सकी ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



