छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर सी भर्ती की फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अब आखिरकार खुशखबरी आ गई है सरकार ने दिवाली से पहले सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती मेहनत और लगन के दम पर उसे मंजिल मिल जाती है इसी कड़ी में कवर्धा के होनहार प्रतिभा वान युवाओं ने सब ईस्पेक्टर के पद पर बाजी मारी है जिसक नाम इस प्रकार से है,ऋषिका धनंजय सूबेदार ,वैभव अवस्थी सूबेदार, काजल धनंजय उप निरीक्षक ,नितिन चंद्रवंशी उप निरीक्षक, दीपचंद चद्रवंशी उप निरीक्षक, रितेश परमार उप निरीक्षक, जिला बाली बाल संघ की ओर से प्रतिभा वान खिलाड़ी सम्मान समारोह रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि कैलाश चंद्रवंशी थे कैलाश चंद्रवंशी और बाली बाल के सघ के सदस्यों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उक्त कार्यक्रम में पवन यादू, चुनवा खान एवं भारी मात्रा में नवयुवक बाली बाल खिलाड़ी उपस्थित थे ।