दिवाली की शुभ अवसर पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए पंडरिया के गन्ना किसानों को सौगात…!!!

 

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना,पंडरिया के गन्ना किसानों को गन्ना प्रोत्साहन राशि मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पंडरिया विधानसभा के 7739 गन्ना किसानों को पंडरिया विधायक भावना दीदी के प्रयासों से बकाया राशि का पूर्ण भुगतान एवं रिकव्हरी राशि की दो किश्त जारी होने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा आज 63.025 रुपये प्रति क्विंटल* की दर से गन्ना प्रोत्साहन राशि के रूप में 19,70,27,111 रुपये की राशि* का भुगतान किया गया। जिसमे क्षेत्र के विधायक भावना बोहरा का विशेष प्रयास रहा भाजपा की डबल इंजन

सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों को मानसिक संबल देने के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने निरंतर कार्य किये जा रहें हैं।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!