छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन महासचिव तिल्दा ब्लॉक का ग्रमीण ने किया आभार
सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक
तिल्दा नेवरा :- जिला रायपुर के अंतर्गत तिल्दा जनपद ग्राम बहेसर में लो वोल्टज के कारण ग्राम बहेसर ग्रामीण थे परेशान, आपको बता दें कि यहां तक मोबाइल में चार्ज करना मुश्किल था, पँखा भी नहीं चल पा रहा था, कई घरों का पँखा व बॉक्स जैसे बिजली में चलने वाली उपयोगी फाल्ट भी लो वॉल्टेज के करना हुआ,उसके पश्चात बिजली विभाग के कर्मचारी से से मोबाइल के माध्यम से बता किया गया, बिजली विभाग के कर्मचारी अनिल वर्मा ने दीपावली के पहले जल्द से जल्द सुधार करने का बता कहीं थी,लेकिन,नहीं हो पाया,और लगातार भी बिजली फाल्ट का ग्रामीण शिकायत कर ते थे, तब जिसके चलते युवा पत्रकार, छत्तीसगढ़ मीडिया एसोशिएशन महासचिव तिल्दा ब्लॉक सौरभ यादव ग्राउंड रिपोटिंग करते हुए ग्रमीणों से बात चित करते हुए ,राजधानी से जनता तक अखबार में लगतार समाचार प्रकाशित किया गया था, जिसमें समाचार चलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी बखौलाया फिर जल्द से जल्द बिजली विभाग के कर्मचारी ने लगतार 2 या 3 दिनों से ग्राम बहेसर में लो वोल्टज के सुधार में लगा हुआ था, तब जा के लो वोल्टेज में सुधार आया मोहल्ले वासी व ग्राम वासी ने युवा पत्रकार का किया गया आभार ,
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है