राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ में प्रार्थीया महेश्वरी पति हीरा साय, पहाड़ी कोरवा, उम्र 25 वर्ष, साकिन गमहारडीह, पहाड़ टोली, थाना शंकरगढ़ द्वारा दिनांक 02.11.2024 को थाना शंकरगढ़ आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराई की घटना दिनांक 01.11.2024 के 8:30 बजे रात में इसका पति हीरा साय, आरोपी मनोज पहाड़ी कोरवा, राजा राम वगैरह के साथ घर में बैठकर दीपावली त्यौहार होने से हडीया शराब पी रहे थे। इसी बीच इसका पति मृतक हीरासाय बोला कि अब मैं दूसरा घर जा रहा हूं कहकर हड़बड़ा कर उठा और वह मनोज पहाड़ी कोरवा के ऊपर गिर गया इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा विवाद होने लगा, झगड़ा होने से मनोज पहाड़ी कोरवा गुस्से में आकर आंगन में रखा सरई लकडी के डंडा से हीरा साय के सिर में मार कर उसकी हत्या कर दिया है और मौके से फरार हो गया है। आवेदिका के रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 179/ 2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान थाना प्रभारी शंकरगढ़ द्वारा पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही करते हुए लकड़ी का डंडा जप्त कर आरोपी मनोज कुमार को पता तलाश कर घटना के चंद घंटे के अंदर आरोपी मनोज कुमार पिता बंधुआ उम्र 19 वर्ष साकिन ग़म हारडीह को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र सोनी, सउनि रफेल तिर्की, आरक्षक अशोक कुजूर, प्रवीण चौहान, महामाया शर्मा, शैलेंद्र, उमेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



