अकलतरा। जिला जांजगीर चांपा के अकलतरा विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अर्जुनी के जय प्रकाश खांडेकर पिता जनकराम खांडेकर एवं सतेन्द्र कुमार चेलकर पिता गोरेलाल चेलकर दोनों का चयन छत्तीसगढ़ सब इंसपेक्टर में हुआ है।दोनों के चयन होने से गांव में हर्षोल्लास का माहौल है। इस ग्राम अर्जुनी पूर्व से ही शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहा है जिसके कारण यहां शासकीय सेवकों की संख्यायत अधिक है लगभग सौ कि संख्या में शासकीय सेवक हैं जिसमें उच्च स्तर के अधिकारी भी है।दोनों के सब इंसपेक्टर के चयन होने से गांव में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और नौजवानगण प्रेणा लेते हुए दुगुनी गति से मेहनत कर रहे है और भविष्य में बाकी युवा भी सुखद परिणाम लायेंगे। माना जाता है इस गांव से छत्तीसगढ़ कि कोई भी वैकेंसी निकले एक न एक युवक युवती का चयन होते आ रहा है। इस तरह इस गांव में शासकीय सेवकों कि संख्या बढ़ते जा रहा है। यह गांव जिला जांजगीर चांपा के अंतिम छोर में स्थित होने के कारण अत्यंत पिछड़ा हुआ था पिछले करीब डेढ़ दशक में यहां शासकीय सेवकों कि संख्या और शिक्षा का स्तर में एकाएक बदलाव हुआ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



