एसीबी कंपनी में हो रहा है मजदूरों का शोषण, श्रम विभाग बना हुआ है नीरव दर्शक ___संतोष चौहान

अभिषेक तिवारी

बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का लिया निर्णय

कोरबा:- जिला के कोल वाशरी के कार्य करने वाले एसीबी कंपनी में कार्य कर रहे श्रमिकों का निर्मम शोषण का शिकार होना पड़ रहा है कंपनी में श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन होने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि जिला श्रम विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मूकदर्शक बनी हुई है श्री चौहान ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी कभी भी कंपनी का निरीक्षण करने नियमित रूप से नहीं आते है और कंपनी में कार्य कर रहे श्रमिकों से कभी भी मिलकर उनकी समस्याओं से परिचित नहीं होते है श्रम विभाग की इस उदासीन रवैया के कारण ही उक्त कंपनी प्रबंधन के हौसले बुलंद है और वे खुले आम श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे है यूनियन नेता ने आगे कहा कि कंपनी में कार्य करने वाले श्रमिकों का वेतन निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं किया जाता है माह के अंतिम सप्ताह में मजदूरी का भुगतान किया जाता है जो पूरी तरह मजदूरी भुगतान अधिनियम का उल्लंघन है । उन्होंने आगे कहा कि कंपनी में कार्य करने वाले श्रमिकों को इस वर्ष बोनस का भुगतान नहीं किया गया है जो कि श्रम कानून का उल्लंघन है प्रबंधन अपनी मनमर्जी से किसी भी कंपनी के नियमित श्रमिकों को ठेकेदार मजदूर कहकर चिन्हित करते रहते है अनेकों श्रमिकों का भविष्यनिधि राशि भी नियमित रूप से जमा नहीं किया जाता है प्रदूषण के कारण मजदूरों को बीमारी से बचने उपाय के रूप में पर्याप्त सामग्री भी श्रमिकों को उपलब्ध नहीं कराया जाता मजदूर नेता ने कहा कि 21वी सदी में भी एसीबी कंपनी के मजदूर गुलाम की भांति एक नरकीय जीवन जीने को विवश है उन्होंने मजदूरों की इस दुर्दशा और शोषण के लिए कंपनी के मालिक और श्रमविभाग की नापाक गठजोड़ को दोषी ठहराया है । इन समस्याओं को लेकर आज यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई है जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर श्रम विभाग समस्याओं का उचित निराकरण 7 दिवस के भीतर नहीं करेगी फिर यूनियन द्वारा जिला भर एसीबी कंपनी के सभी इकाइयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा आज की बैठक में पवन कुमार,टिकेश्वर दास महंत,सुधा राम,विजय कुमार,अशोक कुमार,प्रहलाद सिंग,अभिलेश पटेल, नंदकुमार ,कालिक कंवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!