रिपोर्ट,, घनश्याम साहू/राजधानी से जनता तक
सामूहिक वर्ग में प्रथम अनमोल डांस ग्रुप पूरी धमतरी, द्वितीय लोकमाला डांस ग्रुप भखारा, तृतीय आदिवासी डांस ग्रुप कुर्रा, चतुर्थ जय मां दुर्गा ग्रुप कुंडेल, पंचम मोर भूईया डांस ग्रुप कुर्रा एवं एकल वर्ग में प्रथम नंदिनी नेताम दुगली, द्वितीय वृंदा यादव महासमुंद, तृतीय मनमोहक सिलीडीह, चतुर्थ आयुश ठाकुर सेमरा डी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने कमलेश चन्द्राकर, पारसमणी साहू, बृजलाल साहू, माधव बंजारे, रामाधीन धुव्र, प्रमोद ध्रुव, कलीराम बघेल, लोकसिंग साहू, कुंजलाल साहू, राधेश्याम मेहर, तुकेश साहू सहित समिति के सदस्यगण एवं ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 70



