भरत विहान दुर्गम

संचालक आयुष रायपुर के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में निःशुल्क जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का बीजापुर में आयोजन कराया गया।बीजापुर के नयू बस् स्टैंड बाजार स्थल बीजापुर में किया गया स्वास्थ्य शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्रीनिवास मुदलियार एवं पार्षद संजय गुप्ता के द्वारा भगवान धन्वंतरि के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभ आरम्भ किया गया।इस शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे जैसे हाइपरटेंशन , शुगर, स्किन डिजीज,मेंटल स्ट्रेस, उदर रोग, बात रोग, स्त्री रोग, ई,ऐं , टी, अर्श रोग, आदि का आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से 456 मरीजों का सफल उपचार किया गया शिविर प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह परिहार एवं डॉ रामचरण पटेल , डॉ पी साहू, डॉ, अजय पटेल, डॉ अरविंदो आचार्य, डॉ सुरेखा बघेल, फार्मासिस्ट सनद कुमार नारंग, ओंग साईं राम, धृतलहरे, जयश्री दुर्गम, रंजीत, बरिया आदि ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है