जुनैद पारेख
पुरानी बात को लेकर किये थे मारपीट पुलिस की पैनी नजर अडडेबाजी करने वालो पर होगी वैधानिक कार्यवाही दिनांक 03.11.24 को जितेन्द्र कुमार देवांगन निवासी नाकापारा चारामा थाना आकर शिकायत किया कि करीब 01 वर्ष पहले बस्ती के सभी दोस्त घुम रहे थे मोहल्ले में अपने दोस्तो के साथ बैठकर नशा पानी कर रहे थे चुकेश उनके साथ भी दोस्ती रखता था चुकेश यादव को उनके पास जाने से मना किये थे उसी बात को लेकर चंदन ने दोस्त मासुम तिवारी से लडाई झगडा किया था उसी बात को लेकर रंजीश बनाकर रखा है जिसके कारण उनसे मिलने पर भी बातचीत नही करते थे दिनाक 03.011.24 को रात्रि करीबन 09.00 से 10.00 बजे के रात्रि अपने बहन के घर जाने के लिये बस स्टैण्ड आकर बस में चढ रहा था उसी दौरान चंदन देवागन और उसका साथी अचानक बस स्टैण्ड में आकर कालर पकडकर बस के गेट से नीचे उतार दिये और मारपीट करने लगे आस पास के लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया था शिकायत आवेदन पर चारामा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बस स्टैण्ड में हुडदंग करने वाले चन्द्रप्रकाश देवागन , अमन नाग का पता तलाश किया गया जिन्हे थाना में तलब कर पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर पुरानी बातो को लेकर मन मुटाव बना हुआ था जिसे अकेले बस में जाते देख मौका पाकर धक्का मुक्की झगडा विवाद करना बताये जिस पर थाना चारामा में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिर0 कर एस0डी0एम कार्यालय चारामा के समक्ष पेश करने पर जेल भेजा गया।
नाम:-
01. चन्द्र प्रकाष देवागन पिता श्री शंकर लाल उम्र 21 साल निवासी चारामा नाकापारा थाना चारामा
02. अमन नाग पिता स्व श्री संतोष नाग उम्र 20 साल निवासी नाकापारा चारामा थाना चारामा
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है