राजधानी से जनता तक कोरबा
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवंबर को शाम 07 बजे से जिला मुख्यालय के घण्टाघर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में प्रदेश सरकार के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता सांसद कोरबा ज्योत्सना चरण दास महंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, महापौर नगर निगम कोरबा राजकिशोर प्रसाद, अध्यक्ष जिला पंचायत शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, सभापति नगर निगम श्याम सुंदर सोनी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत रीना अजय जायसवाल, पार्षद वार्ड क्रमांक 21 सुखसागर निर्मलकर शामिल होंगे। राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील सोनी सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी में विकास की झलक नजर आएगी। छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं सेल्फी जोन समारोह के आकर्षण के मुख्य केंद्र रहेंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है