खुरशेद खान
जगदलपुर बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन मे बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में अवैध शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने मे सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 05.11.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि नीरज भारद्वाज के गाय कोठा में अंग्रेजी किंग फिसर बियर शराब बिक्री करने हेतु छुपाकर रखा था, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अति0 पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन में एसडीओपी केशलूर दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना कोडेनार से टीम गठित कर रवाना किया गया जो बताये पते पर पहुचकर दबिश दिये जाने पर नीरज भारद्वाज पिता जोगेन्दर भारद्वाज उम्र 34 वर्ष साकिन बडे किलेपाल थाना कोडेनार के गाय कोठा में अंग्रेजी किंग फिसर बियर शराब 192 नग कुल 124.800 लीटर शराब अनुमानित कीमत 57600 रूपये बिकी हेतु छुपाकर रखा मिलने पर विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोड़ेनार में धारा 34 (2).36,59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया मामले में आरापी को गिर0 कर न्यायालय रवाना किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



