भरत विहान दुर्गम
मान्यताः नाग देवता से जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह पूरी होती है।
दक्षिण भारतीयों ने मनाई नाग पंचमी, नाग देवता से मांगी सबकी खुशहाली।
बीजापुर:-दिवाली पर्व के 5 दिन बाद मनाए जाने वाले इस नाग पंचमी त्यौहार में बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के आवापल्ली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांप के बिल की विधिवत रूप से पूजा की और दुध, अंडा और तिल के लड्डू महिलाओं के द्वारा चढ़ाया गया।मान्यता है कि साउथ भारतीय पद्धति से मनाए जाने वाले नाग पंचमी का पर्व कार्तिक मास काफी पवित्र महीना रहता है और इस दौरान नाग देवता से जो भी सख़्त की अभिलाषा या मनोकामना मांगी जाती है वह पूरी होती है।मंगलवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक से लगे मुर्दोण्डा रोड स्थित के जंगलों में भीड़ ने स्पष्ट कर दिया कि लोगो मे आस्था के प्रति कितनी श्रद्धा है।इसके अलावा आवापल्ली बस्ती मार्ग और उसूर रोड स्थित अन्य क्षेत्र के जंगलों में बने सांप के बिल में नाग पंचमी की पूजा पाठ की और लोगो ने अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगा।नाग पंचमी पर्व को लेकर आंध्र समाज के लोगों में अलग ही उत्साह हर वर्ष देखने को मिलता है।पूजा के अवसर पर आवापल्ली निवासी कालोनी की शिक्षिका शांति दुर्गम,पल्लवी झाड़ी,रुक्मणि झाड़ी,उमा महेश्वरी,शशिकला चापडी,मौजूद थे इन श्रद्धालुओं के अनुसार नाग पंचमी साउथ का पर्व है परंतु दक्षिणी इलाके में इसे बहुत से समाज के लोग अपनी अपनी मनोकामनाए पूर्ण को लेकर मानते है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



