जुनेद पारेख
कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक वा संबंधित मामले की जांच की मांग के साथ विभागीय अधिकारी का संपति की सूक्ष्म जांच की मांग की है
केशकाल का पूर्व विधायक श्री कृष्ण कुमार ध्रुव ने एक सत्यता को उजागर करते हुए आरोप लगाया है की राष्ट्रीय राज मार्ग 30में स्थित केशकाल घाटी एवं नगर की सड़क की स्थिति सभी जन को ज्ञात है किन्तु इसके सुधार होने के स्थान पर स्थिति और जर्जर होती जा रही है इसलिए पूर्व में हुए कार्य की सूक्ष्म एवं विस्तृत जांच, निविदा प्रकिया सहित किए जाने की आवश्यकता है इसके साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों एवं ठेकेदारों की चल अचल संपत्ति की जांच होना आवश्यक है इस संदर्भ में सन् 2017से ले कर अब तक के सभी कार्यों की जांच होना आवश्यक है विशेषतः यथा
बी टी पैच मरम्मत कार्य एन एच 30(रायपुर से जगदलपुर रोड ) के किमी 132.600से 142.800(कांकेर शहर) एवं किमी 162.600 से 167.000(केशकाल घाट भाग) में अंतिम तिथि 23अक्टूबर 2020;अंतिम तिथि 19नवम्बर 2020;
निविदा मूल्य 61.51लाख बी. टी . केशकाल घाट भाग में पैच मरम्मत कार्य किमी 162.600से167.000तक योग 4.40किमी अंतिम तिथि 2दिसम्बर 2019मूल्य 32.73लाख केशकाल नगर किमी 167.000से170.400निविदा की अंतिम तिथि 13जून 201919जून 2019एवं 6जुलाई2019
केश काल नगर 2.29करोड़ का आवधिक नवीनीकरण कार्य; सुधार कार्य1.55करोड़ ; 2.53करोड़;53.34लाख
केसकाल घाट में सुधार कार्य निविदा की अंतिम तिथि 19मई 2017मूल्य 39.67लाख ; केशकाल घाट में गार्ड वाल एवं पेंटिंग कार्य 19.79लाख इन कार्यों की जांच आवश्यक है। मै जनहित में भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि इन सभी कार्यों की जांच कर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर वैधानिक कार्रवाई करने का कष्ट करें

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



