मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/भटगांव:– युवा देश और समाज की रीढ़ होती है। समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। इसी बीच भटगांव कुदरियापारा में युवा शक्ति संगठन के बैनर तले बैठक किया गया जिसमे युवाओं द्वारा समाज के अति महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा किया गया समाज को बेहतर बनाने हेतु चर्चा किया गया व 11 सेक्टर पदाधिकारीयों व प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कर पुष्पमाला अर्पण कर समाज के प्रति सच्चे लगन व श्रद्धा से कार्य करने का वचन भी लिया गया, अध्यक्ष द्वारा कार्यभार रजिस्टर देकर सम्मानित किया गया, साथ ही समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा साथियों को सील्ड, व मैडल देकर सम्मानित किया। वर्तमान समय में भारतीय सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं और सामाजिक न्याय हो इस पर वरिष्ठ गण व युवा गण अपना अपना विचार प्रगट किये व समाज को शिखर पर ले जाने हेतु अति महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा किये। इस कार्यक्रम मे रमेश कुमार चौधरी, चरन कुमार चौधरी, जनक कुमार चौधरी, बाबूलाल चौधरी, जीतराम, हृदय लाल, जयप्रकाश लास्कर, रामखेलावान, अनिल कनेडिया, रामनाथ रवि, राजेद्र, परमेश्वर, बघेल पुरनचंद, अनंत प्रकाश कुमार चौधरी, संजय लास्कर, रामेश्वर प्रसाद, आर्यन पाटिल, सोनू चौधरी, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामकुमार, परमेश्वर चौधरी, प्रकाश चौधरी, राजू चौधरी सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



