राजधानी से जनता तक । कोरबा । जिले के कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी ट्रिपल एस जी वी द्वारा अपने सैकड़ों कामगारों को बीते तीन माह का वेतन और दीपावली बोनस नहीं दिया गया है। जबकि एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन, ठेका कंपनी और मजदूरों के मध्य हुई त्रिपक्षीय वार्ता में दीपावली के पूर्व मजदूरों के बकाया संपूर्ण वेतन और दीपावली बोनस देने की बात कही गई थी। दीपावली पर्व बीत चुका है बावजूद इसके कामगारों को कोई भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में मजदूर विवश होकर हड़ताल पर जायेंगे। मजदूरों का कहना है कि एसईसीएल महाप्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र के साथ परियोजना प्रबंधक ट्रिपल एस जी वी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र, वरि प्रबंधक (कार्मिक) एवं प्रबंधक (कार्मिक) कुसमुण्डा परियोजना के साथ ट्रिपल एस जी वी में तत्कालीन कार्यरत समस्त ठेका कर्मियों के साथ दिनांक 26 अक्टूबर को कुसमुण्डा क्षेत्र के कांफ्रेस हॉल में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई थी। उक्त बैठक में ठेका कर्मियों को दिवाली से पहले बोनस का भुगतान एवं पिछले तीन माह (अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर ) को वेतन माह जून 2024 को बेस बनाकर दिनांक 11 नवंबर तक किये जाने पर आम सहमति बनी थी। परंतु दिवाली उपरांत अभी तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण कर्मियों में यह संशय बना हुआ है कि तय समय तक पिछला वेतन मिल पायेगा अथवा नही। उक्त संबंध में बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। 11 नवंबर तक समस्त वेतन तथा बोनस का भुगतान नही किया जाता है तो 12 नवंबर को समस्त ठेका कर्मी खदान का कार्य बंद बाधित कर देंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com