राजधानी से जनता तक । रायपुर । हल्की ठंड की दस्तक के साथ ही जबलपुर से नए मटर की आवक शुरू हो गई है. खुदरा बाजार में भाव 140- 150 रुपए खुले हैं. वहीं टमाटर की मध्यप्रदेश और बिहार की अच्छी डिमांड निकलने से कीमतों में 5’0 रुपए की वृद्धि हुई है. त्योहारों के बाद आवक कम रहने से अधिकांश सब्जियां 1-2 रुपए किलो महंगी हुई हैं. श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति के पदाधिकारी के मुताबिक जबलपुर से मटर की दो गाडिय़ों की आवक हुई है. फिलहाल आवक कम रहने से भाव मजबूत बने हुए हैं. सीजनल आवक में वृद्धि होने के साथ एक-दो सप्ताह में कीमतें घटने की संभावना है. प्रदेश के किसानों से हो रही टमाटर की आवक के साथ मध्यप्रदेश और बिहार की अच्छी डिमांड निकली है. टमाटर के खुदरा भाव 50-60 रुपए किलो से बढ़कर 60-65 पर पहुंच गए हैं. त्योहारों के बाद हमाल मजदूरों की कम उपस्थिति से सब्जियों की आवक घटने के कारण कीमतों में हल्का सुधार आया है.20-25 गाडिय़ों की आवकराजधानी के थोक सब्जी बाजार में आवक घटकर 20-25 गाडिय़ों की रह गई है. अभी भी 75 प्रतिशत सब्जियों की आवक राज्य के बाहर से हो रही है. स्थानीय आवक करेला, लौकी, भाटा, भिंडी, बरबट्टी और भाजियों की है.थोक बाजार में मटर 120’25 रुपए, गाजर 30-35 रुपए, चुकंदर 35-40 रुपए, हरी मिर्च 60-65 रुपए प्याज 45-55 रुपए, धनिया 65-70 रुपए, पत्तागोभी 22-25 रुपए, फूलगोभी 55-60 रुपए, भिंडी 60-65 रुपए, बरबट्टी 65-70 रुपए, लाल बरबट्टी 40-45 रुपए, करेला 40-45 रुपए, तुरई 35-40 रुपए, अदरक 45-50 रुपए, लहसुन 280-320 रुपए, मुनगा 80-90 रुपए, टमाटर 45-50 रुपए, आलू 25-28 रुपए, परवल 70-80 रुपए, डेंस 65-70 रुपए, कुंदरू 35-40 रुपए, खीरा 15-20 रुपए, शिमला मिर्च 75-80 रुपए, भाटा 22-25 रुपए, लौकी 15-20 रुपए, बीन्स 100’20 रुपए, सेमी 60-65 रुपए, ग्वारफ ल्ली 65-70 रुपए प्रति किलो है. नींबू 2.50 से 3 रुपए प्रति नग है

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



