योगेश गोस्वामी
स्थानीय भोजपुरी समाज के द्वारा सुरडोंगर तालाब स्थित घाट परिसर में यह विशेष आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में व्रतधारियों ने इस महापर्व के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्ध्य दिया। ज्ञात हो कि,5 नवंबर से शुरू हुए इस महापर्व में पहले दिन नहाए खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन संध्या सूर्य उपासना और चौथे दिन शुक्रवार की सुबह उदयगमी सूर्य को अर्घ देकर 36 घंटे से निर्जला उपवास कर वाले व्रतधारीयों ने अपना उपवास प्रसाद ग्रहण कर समाप्त किया । इस उपवास को महिला पुरुष दोनों ही बड़ी शुद्धता के साथ रखते हैं, यह पर्व शुद्धता और आस्था के साथ ही प्राकृति को समर्पित होता हैभोजपुरी समाज केशकाल के द्वारा घाट परिसर को फ़ूलों एवं रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था जहां छठी माता की भजन गायन किया गया इस वर्ष इस छट पर्व के उत्साह को और चार चांद लगाने लोकप्रिय विधायक नीलकंठ टेकाम अपनी सक्रिय टीम के साथ पूजा स्थल पहुंच कर पूजा में शामिल हुए . उक्त अवसर पर भोजपुरी समाज से रवीन्द्र सिंग. लालू गुप्ता, सुनील कुमार,राजेंद्र चौधरी, प्रकाश उपाध्याय, राधे गुप्ता, बिहारी सिंग नागेंद्र सिंग रवीन्द्र गुप्ता व्रतधारी महिलाओं में श्रीमती माया सिंग, श्रीमती सुरेखा सिंग ,श्रीमती बिंदु देवी , श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती सरस्वती देवी .एवं विधायक नीलकंठ टेकाम जी की टीम से राजकिशोर राठी नवदीप सोनी भूपेश चंद्राकर अजय सिंह सहित भोजपुरी समाज के प्रबुद्ध ज़न उपस्थित रहे

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



