सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप हुई पुलिस से झूमाझटकी
प्रदर्शनकारियों ने किया निष्पक्ष जांच का मांग, आश्वासन के बाद शांत हुए प्रदर्शनकारी
कार्यवाही व मांगे पूरी न होने पर 19 नवंबर को फिर से उग्र आंदोलन की दी है चेतावनी
क्या स्थानीय विधायक के एक्शन मोड़ में आने के बाद भी विधायक की नहीं सुन रहे ठेकेदार और विभागीय अधिकारी – प्रतापपुर
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/प्रतापपुर:– लगभग 14 करोड़ की लागत से बन रही प्रतापपुर थाना से चंदौरा सड़क मार्ग में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े रहे कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चंदौरा हाईवे रोड के किनारे एक आम सभा आयोजित की। इस सभा के बाद रैली निकालकर प्रदर्शनकारी सड़क निर्माण में गड़बड़ी और घटिया सामग्री के उपयोग का विरोध करते हुए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके साथ ही स्थानीय विधायक पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया गया और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए। चक्का जाम के प्रयास में पुलिस से हुई टकराव की स्थिति निर्मित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता चक्का जाम करने के लिए करीब 300 की संख्या में बनारस हाईवे पर निकल पड़े। जैसे ही वे सड़क पर पहुंचे, पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए कड़ी मेहनत की। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी गिरते-पड़ते नजर आए। प्रदर्शनकारियों को समझाने पसीना बहाते दिखे अधिकारी पुलिस प्रशासन और तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से बार-बार समझाया, लेकिन जब उनकी बात नहीं मानी गई तो स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, इंजीनियर और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे अपना प्रदर्शन समाप्त करें। प्रदर्शनकारी सड़क की गुणवत्ता की जांच और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारी एकजुटता दिखाते हुए मांगों पर अड़ शासन प्रशासन के खिलाफ किया नारेबाजी लगभग दो घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार और गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन ने काफी प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को शांत नहीं किया जा सका। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला और संभागीय नेताओं ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने 5 बिंदुओं पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन अंततः प्रदर्शनकारियों ने अपनी 5 बिंदियों पर आधारित मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि सड़क की गुणवत्ता की जांच की जाए और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मांग पूरी नहीं होने पर 19 नवंबर को होगा उग्र आंदोलन 19 नवंबर को उग्र आंदोलन की चेतावनी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने इस बात की चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की, तो वे 19 नवंबर को भेड़िया में उग्र आंदोलन और चक्का जाम करेंगे। क्या स्थानीय विधायक की नहीं सुन रहे ठेकेदार और विभागीय अधिकारी ? प्रतापपुर से चंदौरा तक 14 करोड़ की लागत से बन रही 7 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में हो रही अनियमितताओं को लेकर मीडिया के द्वारा लगता खबर प्रकाशन के बाद कुछ दिनों पूर्व क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ा रुख अपनाया था और निर्माण स्थल पहुंच कर सड़क का निरीक्षण करने पर कई तरह की अनियमित पाई गई सड़क का बेस सही नहीं था सड़क में बड़े-बड़े गिट्टी मिट्टी के साथ में डाले गए हैं तथा कहानी-कहानी 20 मम का गिट्टी मिक्स किया गया है तथा सड़क का मानक के विपरीत कार्य हुआ है। जिस पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदारों के लोगों को जमकर फटकार लगाई थी वही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी व सड़क के बेस की खराब स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई थी उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए, और निर्माण सामग्री की लैब टेस्टिंग अनिवार्य की जाए तथा कही कही जांच वाले स्थान पर मोटा थिकनेस कर दिया गया है सड़क घोटाई से लेकर डामरीकरण तक स्तरहीन है जैसी बात सामने आई थी साथ ही स्थानीय विधायक के द्वारा, उच्च स्तर पर जांच के निर्देश दिए जाने की बात कही गई थी वही ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त वा कड़ी कार्रवाई करने का भी बात कहा गया था लेकिन अच्छा ऐसा क्या हुआ कि स्थानीय विधायक भी इस निर्माण कार्य के प्रति नज़र अंदाज करने लगे जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी स्थानीय विधायक पर कई सवाल खड़े किए गए और मिलीभगत का भी आरोप लगाते दिखे क्या इस रोड निर्माण को लेकर वाकई में स्थानीय विधायक द्वारा चुप्पी साध ली गई है….???….. जहां प्रदर्शनकारी इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रोशित थे और उन्होंने सरकार तथा प्रशासन से न्याय की मांग की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा आयोजित प्रदर्शन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय सचिव राजकुमार पोया, जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो, संभागीय प्रवक्ता दीपक मरकाम, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवसाय पोया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कवलसाय सरूता, ब्लॉक अध्यक्ष छोटलाल, धर्मजीत पोया ब्लॉक सचिव, कमान सिंह मराबी, देवदास, ममता, कुंती मराबी, चंद्रमिला आयाम, रामसिंह, मेघनाथ आयाम, रामभवन जगते सहित सैकड़ों ग्रामीण भी शामिल हुए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है