नशे के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

18 किलो 840 ग्राम गांजा परिवहन करते अभनपुर एवं दुर्ग के 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
संपूर्ण कार्यवाही थाना छुरा पुलिस टीम

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक

गरियाबंद -गरियाबंद जिला क्षेत्र अंतर्गत अवैध गांजा, हीरा,वन प्राणी, शराब के तस्करी एवं बिक्री करने वालों के साथ-साथ समाजिक बुराई जुआ,सट्टा में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में असूचना संकलन एवं पेट्रोलियम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक को थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना आया कि दो व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 पीक्यू 5829 में एक काला और नीले रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री हेतु ले जा रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पुलिस टीम के साथ घटना स्थल ग्राम लोहझर मार्ग खैरझिटी तिराहा के पास मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर तलाशी लिया गया। जिसके कब्जे से 18 किलो 840 ग्राम गांजा कीमती 1,88,400 रूपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस का पाए जाने से समक्ष उपस्थित गवाहन के विधिवात गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, सहायक उप निरीक्षक संतराम यादव , प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, डुकेश साहू, कृष्ण कुमार गिलहरे, आरक्षक रिजवान कुरैशी, डिगेश्वर साहू,, ओमप्रकाश भारती, यशवंत त्रिवेंद्र, अखिलेश वैष्णव, अरविंद जटवार व टिकेश्वर यादव की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी
(1) ताकेश्वर विश्वकर्मा पिता श्री कुमार विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी नायक बाँधा गायत्री मंदिर के पास थाना अभनपुर

(2) योगेश साहू पिता श्री विजय साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम रवेली, पोस्ट तर्रा थाना पाटन जिला दुर्ग जप्त गांजा मात्रा 18.840 किलो कीमती 1,88, 400 रूपए एवं मोटर सायकल सीजी 04 पीक्यू 5829 कुल जुमला कीमती 2,57,770 ₹ जप्त किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!