प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंशीपुर में आयोजित समाधान शिविर में अनुपस्थित रहे स्थानीय विधायक
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/ प्रतापपुर:– ग्राम पंचायत बंशीपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें आसपास के क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं और आवेदन के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे थे। समाधान शिविर में 133 आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त आवेदन का बारीकी से कलेक्टर द्वारा किया गया अवलोकन
कलेक्टर एस.जयवर्धन भी शिविर स्थल पर उपस्थित थे। जहाँ उनके द्वारा एक एक आवेदन का बारीकी से अवलोकन कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु अग्रेषित किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये और समय-सीमा में समाधान कारक निराकरण करने की बात कही।
वित्तीय समावेशन बढ़ाने चालू की गई योजनाओं पर की गई चर्चा
शिविर में उन्होंने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजना प्रधानमंत्री जन धन को लेकर चर्चा की और सकरात्मक पहलुओं से उपस्थित जनों को अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित जनों को अपने आधार कार्ड को अपडेट रखने की बात कही ताकि आसानी से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। शिविर स्थल में जनपद अध्यक्ष जगत लाल अयाम, शरद चंद द्विवेदी, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम ललिता भगत, जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्ज़ा, सुमित सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



