रिगनी / खरौद नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला में लीलामती संतोषराम यादव के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुआ सात दिवसीय भव्य श्रीमत भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन जहां श्रोताओं की उमड़ी भीड़,आपको बता दे कि ग्राम पंचायत केसला में पहली बार लीलामती संतोषराम यादव के कुशल नेतृत्व में भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जहां कथा वाचक देवी अर्चना जी,राजनांदगांव से आई हुई है, जिनके मधुरवाणी और कथा शैली से पूरे क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित हैं जिसके चलते हर रोज़ लगातार भागवत पंडाल में लोगों कि भीड़ उमड़ती जा रही है, अत्यंत मनमोहक भगवान के भजन गीतों से लोग झूमते और भागवत कथा का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं, जहां इस भव्य भागवत कथा का शुभारम्भ 03 नवंबर को हुआ था जिसका समापन 11 नवंबर को होगा, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लीलवती-संतोषराम यादव, गोविंद यादव, अलगू यादव, दसिया यादव, सरोजबाई-शनिराम यादव, अर्जुन यादव, झाड़ी यादव, छबिलाल यादव, सूरितराम यादव, मनीराम यादव, परमेश्वर यादव, समस्त यादव परिवार सहित पूरे ग्रामवासी उपस्थित रहे..!

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है