राजधानी से जनता तक । मुंगेली । मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो बड़े ट्रकों में भरकर लाई जा रही 42 टन कबाड़ को जप्त किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 24 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो ट्रक बिलासपुर से अवैध कबाड़ लेकर रायपुर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया और टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डी. के. सिंह के मार्गदर्शन में दोनों ट्रकों पर कार्यवाही शुरू की। टीम ने ग्राम सल्फा के पास नेशनल हाईवे-130 पर स्थित पूजा ढाबा के सामने दोनों ट्रकों को रोका। चेकिंग के दौरान, ट्रक नंबर सीजी 06 एम 0866 में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ भरा हुआ पाया गया, जबकि दूसरे ट्रक सीजी 04 जेडी 4160 में कबाड़, टीना, लोहे की छड़ और पाइप भरे हुए थे।
पहले ट्रक के चालक राजकुमार नेटी, निवासी ग्राम पसान, जिला कोरबा ने कबाड़ का मालिक बिलासपुर निवासी फिरोज मेमन बताया। इसी तरह, दूसरे ट्रक के चालक वारीस खान, निवासी रतनपुर, जिला बिलासपुर ने कबाड़ का मालिक इमरान खान बताया। दोनों चालक कबाड़ के सामान के वैध दस्तावेज और बिल प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



