राजधानी से जनता तक कोरबा
कुसमुंडा पुलिस ने अवैध डीजल की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए लगभग 800 लीटर डीजल, जिसकी कीमत 80,000 रुपये आंकी गई है, जब्त किया।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। गश्त के दौरान बल्गी मोड़ पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टैंकर (क्र. सीजी 14 एमपी 7478) को रोका गया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, पर टैंकर से 800 लीटर डीजल बरामद हुआ। इस कार्रवाई में निरीक्षक रुपक शर्मा, प्रधान आरक्षक झाडू राम साहू, आरक्षक अमर दिवाकर, कैलाश कंवर, और सैनिक मिथलेश कुमार शामिल थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है