जुनैद पारेख
केशकाल घाटी सड़क मार्ग वा नगर सड़क मार्ग निर्माण कार्य को लेकर सुर्खियों में आए केसकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने घाटी पहुंचकर निर्माण कार्यों की जांच कर विभागीय अधिकारियों को दी निर्देश केशकाल….. बस्तर की लाइफ लाइन सड़क एन एच 30 केशकाल घाटी वा नगर सड़क निर्माण को लेकर इन दिनों रोज नगर की प्रमुख अखबारों में न्यूज़ लगने पर उसका सत्यता जानने गत दिन केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने अपने साथियों के साथ अचानक घाटी में चलरही सड़क निर्माण कार्यों का घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया वा विधायक टेकाम ने राष्ट्रिय राजमार्ग विभाग आधिकारी वा स्थानीय अधिकारियों से सड़क निर्माण को लेकर चर्चा करते हुए आवश्य निर्देश दिए जाने का जानकारी पार्टी सूत्रों से प्रप्त हुआ है उल्लखेनीय है की वर्तमान सड़क निर्माण को लेकर विपक्ष वा अन्य लोगो द्वारा निमार्ण कार्यों पर विधायक वा पार्टी का छबि पर बुरा असर पड़ रहा था जिसको देखते हुए टेकाम ने एन एच के कार्यों मैं सुधार करने का निर्देश दिया जाने का जानकारी सूत्रों से प्रप्त हुआ है उल्लखेनीय है कि केशकाल एसडीएम अंकित चव्हाण द्वारा कलेक्टर कोंडागांव के निर्देश पर इस मार्ग से होकर गुजरने वाले सभी वाहनों पर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है वा सभी वाहनों को रास्ता परिवर्तित कर विश्रामपुरी तरफ डाइवर्ट किया गया है यह कार्यों के लिए पुलिस अधिक्षक का निर्देशन के तहत सड़क निर्माण कार्यों पर पुलिस की मदद किया जारहा है मामले की जानकारी लेने हमारे मीडिया ने एन एच सड़क निर्माण ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया था लेकीन कॉल नहीं उठाया है ठेकेदार का लापरवाही के करण सड़क मार्ग निमार्ण कार्य मैं गुणवता की कमी चर्चा जोरों पर हैं घाटी सड़क मार्ग की निरीक्षण करते नीलकंठ टेकाम विधायक वा एसडीएम द्वारा जारी आदेश वा निमार्ण कार्यों

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



