राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा ग्राम कोटवार की भूमिका गांवों में बहुत ही अहम माना गया है। ग्रामकोटवर जन्म मृत्यु शादी ब्याह के अलावा शासकीय कार्य की मुनादी कराकर जानकारी देना नोटिस तामील करने के साथ गांव में होने वाली लड़ाई झगड़े कृषि भूमि आबंटन से लेकर किसी अप्रिय घटनाओं और अवैधानिक कार्य को शासन तक खुफिया जानकारी देना आदि न्यायिक व्यवस्था सुरक्षा संचालन की दिशा में सकारात्मक पहलू की कड़ी माना गया है किंतु इनकी भूमिका दानेदार की तरह हो जाय तो अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता है। इस दिशा में इन दिनों कबीरधाम जिले के पिपरिया उप तहसील थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चचेड़ी ग्राम कोटवार की भूमिका को लेकर ग्रामवासी जिला कलेक्टर कबीरधाम सहित अन्य राजस्व विभाग में हटाने की शिकायत किए हैं। ग्राम पंचायत चचेड़ी के ग्रामकोटवर की दादागिरी से परेशान ग्रामवासियों ने हटाने की बात कह कर लिखित शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय में किया है। इसके संबंध में थाना प्रभारी को भी जानकारी दी गई है।ग्रामवासियों ने लिखा है शासकीय कार्य में सहयोग करने के बदले रूपये मांगता है शासन की जानकारी सही नहीं देता है उल्टे ग्रामवासियों को अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए गली गलौच करने लगता है। कहता है मेरी शिकायत जहां जाकर करना है कराओ कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। इस किस्म की तानाशाही पूर्ण रवैया से क्षुब्द हो ग्रामवासी लिखित में हटाने जाने की मांग करते हुए किसी अन्य पढ़े लिखे व्यक्ति की नियुक्ति ग्रामकोटर के रूप में करने की मांग किया गया है। ताकि चचेड़ी ग्राम विकास में कोई बाधा उत्पन न हो ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है