जुनेद पारेख
केशकाल @ जिला कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार भा०पु० से० के द्वारा अपराधों को रोकने के लिए संदिग्ध लोगो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कौशेलेन्द्र देव पटेल के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन्य जांच की गई । जिस पर 4 लोगो संदिग्ध पाये जाने पर इस्तागासा तैयार कर श्रीमान अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्यवाही की गई । दिनांक 11.11.2024 को केशकाल थाना क्षेन्तार्गत चारो संदिग्ध व्यक्ति अपनी उपस्थिति छिपा रहे थे जिसे घेरा बंदी कर पकडे और नाम पता पुछने पर अपना नाम छिपा रहे थे । कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना अपना नाम बताए जिनका आचरण संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुये संदिग्ध चारो व्यक्तियों के सदाचार बनाये रखने धारा 128 बीएनएसएस (109 जा०फौ०) का इस्तागासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इसी तरह का लगातार कार्यवाही होता रहेगा ।
जिनका नाम निम्नानुसार है-
1. मीर आशिफ पिता मीर जुबेर उम्र 21 वर्ष निवासी कोरवासा बिरनिया थाना बौसी जिला बांका बिहार
2. मोहम्मद गुफरान पिता मोहम्मद रियाज उम्र 23 वर्ष निवासी बिरनिया थाना बौसी जिला बांका बिहार
3. मोहम्मद अकबाल पिता मुस्ताक उम्र 27 वर्ष निवासी बिरनिया थाना बौसी जिला बांका बिहार
4. मोहम्मद राहुल पिता मोहम्मद खलील उम्र 20 वर्ष निवासी बिरनिया थाना बौसी जिला बांका बिहार
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही स.उ.नि. निहार रंजन मंडल, प्र.आर. संजय बिसेन, आरक्षक मनोहर निषाद और उमेश दास का विशेष योगदान रहा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है