कोरबा। मोरगा (जुनापारा) गाँव में भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस और वन विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना 11 नवंबर, 2024, दोपहर 2:28 बजे की है, जब 55 वर्षीय अमीर सिंह, पिता मिठ्ठू राम मंझवार, अपने मवेशियों को चराने जंगल में गए थे।
जंगल में अचानक उनका सामना एक मादा भालू और उसके दो शावकों से हो गया, जिससे भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में अमीर सिंह के हाथ और शरीर पर गहरी चोटें आईं। किसी तरह जान बचाकर वह गांव के निकट पहुंचकर एक किसान को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत डायल-112 और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही बांगो कोबरा-1 की टीम, जिसमें आरक्षक रामसिंह श्याम और एबीपी चालक नीरज पाण्डेय शामिल थे, तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद अमीर सिंह को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया। घटना की सूचना मोरगा चौकी प्रभारी और वन विभाग को दी गई। वन विभाग ने घायल व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस घटना से जुड़े फोटो और वीडियो कार्रवाई रिपोर्ट में संलग्न किए गए हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है